जमशेदपुर, अक्टूबर 2 -- जमशेदपुर। दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान संभावित तनाव और हिंसा को रोकने के लिए जुगसलाई पुलिस ने गद्दी मोहल्ला की सड़क पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की। एहतियात के तौर पर, पुलिस ने इस महत्वपूर्ण सड़क को तीन तरफ से ब्लॉक कर दिया।पुलिस का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कि पूजा समिति से जुड़े लोग और विसर्जन जुलूस उक्त रोड से आवागमन न करें।यह बताया गया है कि पुलिस ने यह कार्रवाई बीते वर्षों में हुई घटनाओं के मद्देनजर की है। पहले के वर्षों में, अखाड़ा विसर्जन जुलूस के इस मार्ग से गुजरने के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए, 2025 में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने समय से पहले ही सड़क को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया।पुलिस द्वारा एक रोड को बिल्कुल बंद कर दिए जा...