जमशेदपुर, मई 2 -- जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग की लाइन को पार करना अब संभव नहीं होगा। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने लाइन की घेराबंदी कर दी। वहीं, फुट ओवरब्रिज के लिए गेट बना दिया है ताकि किसी को लाइन की ओर जाना पड़े। भविष्य में रेलवे जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के आसपास चहारदीवारी बनाने की भी योजना है। बताया जाता है कि, सुरक्षित परिचालन एवं ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना से पूरे चक्रधरपुर मंडल में कॉसिंग को बंद कर अंडरब्रिज या फुट ओवरब्रिज बना रहा है ताकि बैरियर गिराने उठाने का झंझट नहीं रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...