जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जुगसलाई थाना क्षेत्र के सफीगंज मोहल्ला, गौशाला नाला रोड में सोमवार रात दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान एक युवक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। इसकी शिकायत जुगसलाई निवासी अभिनव गोस्वामी (30 वर्ष, पिता विरेन्द्र गोस्वामी) ने थाने में लिखित रूप में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम हुई जब अभिनव गोस्वामी और उसके पड़ोसी बिपिन पासवान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते ही आरोपी ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया, इसके बाद पीड़ित सीधे थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...