जमशेदपुर, मार्च 9 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जीरो बेस्ट इवेंट और प्लास्टिक मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान दामोदर शनि बाबा ने महिलाओं को कलम उपहार में दिया और कहा कि, महिलाएं सामाजिक उत्थान और स्वच्छता की प्रथम कड़ी है। कार्यक्रम के दौरान चंद्र लता जैन के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसमें जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान समेत अन्य कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए। स्वच्छता को लेकर सभी से प्रतिक्रिया भी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...