जमशेदपुर, मई 18 -- जुगसलाई थाना अंतर्गत नया बाजार स्थित एक बंद घर में दोबारा चोरी करने घुसे चार चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में सूरज साहू उर्फ अंडा, छोटू प्रसाद, तुषार पात्रो और कार्तिक शर्मा शामिल हैं। सभी आरोपी बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के पास रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है। शनिवार को सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि जिस घर में चोरी हुई वह किशोर नामक व्यक्ति का है जो मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं। फिलहाल उनके भाई यहां रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से वे भी गांव गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। 15 मई की रात आरोपी दोबारा घर में घुसे थे, लेकिन पुल...