जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई की ओर से राणी सती दादी का 26वां दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव 12 और 13 नवंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसे लेकर जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित दादी मंदिर के सामने समिति का अस्थायी कार्यालय खोला गया है। पहले दिन जुगसलाई में कलश शोभा यात्रा और दूसरे दिन बिष्टूपुर राम मंदिर में मंगल पाठ होगा। इसमें शामिल होने के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरण शुरू हो गया है। कूपन समिति के सदस्यों के पास उपलब्ध हैं। संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और मनीष केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा जुगसलाई के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न होगी। गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे से राम मंदिर बिष्टूपुर में मंगल पाठ हो...