जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जुगसलाई के नालों का गंदा पानी जल्द साफ होने के बाद नदी में प्रवाहित होगा। नगर परिषद के कर्मचारियों ने जुगसलाई शिव घाट के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का सर्वे कराया है। मालूम हो कि जुगसलाई और बागबेड़ा क्षेत्र के तीन नालों का पानी शिव घाट होकर खरकई नदी में बहता है। पर्यावरण सुरक्षा और नदियों से प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना है। प्लांट की सर्वे रिपोर्ट डीपीआर के साथ मुख्यालय भेजी जाएगी, ताकि काम जल्द शुरू हो सके। ट्रीटमेंट प्लांट बनने से नदी में सीधे गंदा पानी नहीं जाएगा। जानकार बताते हैं कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) क्षेत्र स्थित सुवर्णरखा एवं खरकई नदी किनारे भी 15वें वित्त आयोग की राशि से तीन सीवरेज ट्रीटमेंट (एसटीपी) प्लांट बनना है। इसके लिए तीन सीवेज ट्रीटमेंट ...