जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- शहर में एक नामी ब्रांड के नकली उत्पाद बनाने और बाजार में खपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंपनी की ओर से कराए गए आंतरिक सर्वे के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसके आधार पर जुगसलाई थाना क्षेत्र में दबिश देकर नकली सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से बाजार सर्वे कराया था। सर्वे के दौरान यह पाया गया कि जमशेदपुर में कंपनी के मूल उत्पादों की खपत से कहीं अधिक के सामान बाजार में बिक रहे हैं। जब जांच की गई तो सामने आया कि शहर में ही नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में सप्लाई किए जा रहे हैं। नकली उत्पादों में अंडरगारमेंट्स और होजरी आइटम थे। एक बॉक्स में करीब 10 पीस सामान पैक कर बाजार में भेजा जाता था। अलग-अ...