जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर। जुगसलाई में गौशाला के पास जगन्नाथ प्रभु का रथ तैयार हो रहा है ताकि 27 जून को धूमधाम से रथ यात्रा निकल सके। रथ यात्रा आयोजन समिति के बैजू प्रसाद ने बताया कि दिन में 3 बजे जगन्नाथ प्रभु का रथ क्षेत्र भ्रमण में निकलेगा। मालूम हो कि जो जुगसलाई में करीब 70 वर्षों से रथ यात्रा का आयोजन हो रहा है इससे गौशाला के पास एक गली का नाम ही रथ गली पड़ गया। अभी रथ के रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जमशेदपुर के अन्य क्षेत्रों से भी जगन्नाथ प्रभु का रथ निकलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...