जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- जमशेदपुर। दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आकर 24 वर्षीय युवक जख्मी हो गया। घटना बीते रात जुगसलाई के बंद रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर जुगसलाई पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर, जुगसलाई थाना से टाटानगर जीआरपी को युवक के जख्मी होने से अवगत कराया गया है। रेल पुलिस के युवक के अचेत होने से उसके नाम-पता की शिनाख्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...