जमशेदपुर, जुलाई 19 -- जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस के बगैर व्यवसाय करने के कारण स्टेशन रोड की छह दुकानों पर आठ हजार रुपये जुर्माना हुआ है। इनमें आशियाना डिजिटल होम, मां वैष्णो ज्वेलर्स, मोंटी स्टोर, मुस्कुराहाट डेंटल क्लीनिक, फूड कोर्ट और डायमंड शामिल है। नगर परिषद की टीम ने सभी को जल्द ट्रेड लाइसेंस लेने का आदेश दिया। टीम में राजस्व निरीक्षक उमेश प्रजापति, राहुल कुमार दास, नसीम अख्तर, दिनेश कुमार, बुधेश्वर मंडल व अन्य शामिल थे। दूसरी ओर, दुकान के बाहर अतिक्रमण करने के आरोप में गणगौर स्वीट्स पर दो हजार रुपये जुर्माना हुआ है। कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान के निदेश पर कर्मचारियों की टीम क्षेत्र बदलकर रोज जांच अभियान चलाएंगी। इधर, नगर परिषद की टीम द्वारा जुगसलसाई की सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूलने...