जमशेदपुर, अगस्त 24 -- जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को दिन भर जलापूर्ति ठप रही। इसकी वजह से वहां के करीब सात हजार कनेक्शन धारक सहित 50 हजार लोग पानी के लिए परेशान रहे। पेयजलापूर्ति विभाग के अनुसार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण यह घटना हुई। दोपहर करीब 12 बजे तकनीकी वजहों से एमई स्कूल रोड में शिव घाट के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर जल गया। शिकायत मिलने पर मामले की जानकारी जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेन्द्र बैठा को दी। इस पर बैठा ने उन्हें बताया कि स्टैंड बाई में रखे ट्रांसफॉर्मर से उसे रिप्लेस किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि रात तक ट्रांसफॉर्मर लगाकर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बताया जाता है कि सुबह का काम तो जुगसलाई वासियों ने चला लिया, परंतु दोप...