जमशेदपुर, जनवरी 12 -- जमशेदपुर। टाटानगर आदित्यपुर के बीच जुगसलाई ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने बीते रात डाउन लाइन से बैटरी रूम का केबल चोरी कर ली। इससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया और 10 ट्रेनों का पहिया थम गया। ट्रेनों का परिचालन ठप होने से रेल अधिकारियों व आरपीएफ की चौकन्ना हो गई। इधर, रेल अधिकारी मौके पर पहुंचकर सिस्टम की जांच करने के साथ ट्रेनों का परिचालन तत्काल शुरू कराने का आदेश दिया। इससे रेलकर्मी दूसरे कनेक्शन से केबल जोड़ने में जुट गए थे लेकिन सोमवार सुबह में 3 से 4 बजे के बीच अप-डाउन लाइन मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, जगदलपुर व अन्य मार्ग की ट्रेनें नहीं चल सकी, जिससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...