जमशेदपुर, जून 17 -- जुगसलाई थाना अंतर्गत काली स्थान रोड निवासी तनवीर आलम के घर चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर रोड निवासी मो. चांद उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 48 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया एक मोबाइल, चांदी का एक जोड़ा पायल, चांदी की चेन, एक लेडिज पर्स और 320 रुपये नकद बरामद किए हैं। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि शनिवार को तनवीर आलम के घर चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने जब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें आरोपी की पहचान मो. चांद के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में भी जेल जा चुका है आरोपी डीएसपी ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका...