जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार रात जुगसलाई थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि दूसरे युवक को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जुगसलाई थाना पुलिस की टीम ने रात करीब 9.30 बजे पार्वती घाट बस्ती स्थित श्मशान घाट गेट के पास वाहनों और राहगीरों की सघन जांच शुरू की थी। इस दौरान करीब 10.10 बजे एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध स्थिति में आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान धतकीडीह निवासी रेहान के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, ए...