जमशेदपुर, जुलाई 6 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पानी बगैर फिल्टर के सप्लाई किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के निवासियों में आक्रोश है। नदी से सीधे पानी लेकर घरों में सप्लाई करने से राजू गद्दी समेत पुरानी बस्ती रोड गौरी शंकर रोड एवं अन्य बस्तियों के लोगों ने नाराजगी जताई है। राजू गद्दी ने कहा कि बारिश के मौसम में नदी का पानी पीने से क्षेत्र में विभिन्न तरह की बीमारियां फैलेगी। नगर परिषद को इधर ध्यान देना चाहिए अन्यथा आंदोलन होगा। इधर, जिला कांग्रेस के महासचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद में पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।रविवार सुबह आधा दर्जन लोगों ने जुगसलाई में वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर पानी फिल्टर नहीं करने के कारणों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...