जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नया बाजार वार्ड नंबर 9 में संगीता देवी (50 वर्ष) पर हमला किया गया। महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोसी उषा देवी और उनके दो पुत्रों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। नामजद अभियुक्तों में उषा देवी, उनके पुत्र अभिषेक शर्मा और अरविंद शर्मा शामिल हैं। तीनों नया बाजार, जुगसलाई के ही निवासी हैं। वादी संगीता देवी ने आवेदन में बताया कि सोमवार शाम पुराने विवाद को लेकर उषा देवी और उनके परिवार के सदस्यों ने घर के बाहर गाली-गलौज करना शुरू किया। विरोध पर तीनों ने मिलकर धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वे घायल हो गईं। संगीता देवी ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान अभिषेक शर्मा और अरविंद शर्मा ने भी हाथापाई की और धमकी दी कि यदि पुलिस में जाने पर अंजाम बुरा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...