जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- जुगसलाई रामटेकरी रोड और बागबेड़ा बजरंग टेकरी के बीच नाले पर नगर परिषद ने आठ वर्ष पूर्व पुल बनाया था, लेकिन बाउंड्रीवॉल बनाने पर ध्यान नहीं दिया। वर्तमान में नाले का पुल खतरे का कारण बन गया है। पुल पर बाउंड्रीवॉल नहीं होने से बाइक सवार स्पीड ब्रेकर में उछलने के बाद नाले में गिरकर जख्मी हो जाते हैं। वहीं, बहता पानी देखने के कौतूहल में बच्चे भी नाले में गिर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 24 घंटे में बागबेड़ा कॉलोनी, रेलवे लाल बिल्डिंग, गांधीनगर, रामनगर व अन्य बस्तियों के सैकड़ों वाहन पुल से गुजरते हैं, जबकि सुबह व दोपहर जमशेदपुर स्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों का आना-जाना पुल से होता है। इससे लोगों को बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों व नगर परिषद ने कभी खतरे पर ध्यान नहीं दिया, जो अब ख...