जमशेदपुर, फरवरी 19 -- जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड में रविवार देर रात हुई फायरिंग में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अब भी फरार है। घायल इसरार की मां फरहाना खातून के बयान पर पुलिस ने खुर्शीद उर्फ भाकुड़, मुर्शीद और मो. निजाम समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, इसरार का इलाज टीएमएच में चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दे कि रविवार रात भाकुड़ और रोहित नामक युवक के बीच विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी। घटना में वहां से गुजर रहे इसरार के गले में गोली लगी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...