जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- जमशेदपुर।जुगसलाई थाना क्षेत्र के हबीब नगर में हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे या आरोपियों से संपर्क में थे।थाना प्रभारी ने बताया कि 12 सितंबर को हुई इस घटना में मोहम्मद शहनीम के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गद्दी मोहल्ला निवासी जांबाज गद्दी, ईदगाह मैदान निवासी कैफ उर्फ जुगनू बच्चा और पंछी मोहल्ला निवासी अमन बच्चा को नामजद किया गया था। तीनों के साथ 10 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ था।पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल कॉल...