जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- जुगसलाई के नया बाजार में दो साल से बंद टीओपी को पुलिस ने रविवार को खोल दिया गया। इससे दुकानदारों में खुशी है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले जमशेदपुर के अंक में 12 मार्च को दो साल से टीओपी बंद, शौचालय की सुविधा नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया। खबर प्रकाशित होने के बाद जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार ने रविवार को जुगसलाई नया बाजार समेत तीन बंद टीओपी को खोलने के साथ ही नया बाजार स्थित बंद टीओपी को नए सिरे से बनाने के लिए भूमि पूजन भी किया। पुलिस की ओर से यहां दो मंजिला भवन बनाने की तैयारी की जा रही है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जुगसलाई में बंद तीन टीओपी को खोला गया है। यहां एक एसआई और एक एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग की जाएगी। इससे क्षेत्र में अपराध को...