जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद की लापरवाही से लोग सड़क पर और नाला के पुल पर सरेआम कचरा फेंकते हैं क्योंकि नगर परिषद ने कभी लोगों को सड़क पर गंदगी फैलाने से रोकने का प्रयास नहीं किया। बताया जाता है कि तेजाब नाला के पुल पर बागबेड़ा डीबी रोड बजरंग टेकरी बाबा कुटी के निवासी कचरा फेंकते हैं। सड़क पर गंदगी से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को दिक्कत होती है लेकिन नगर परिषद ने कभी कचरा फेंकने वालों को पकड़ कर जुर्माना नहीं वसूल न ही चेतावनी का बोर्ड लगाया है। इधर कचरा के कारण आधा रोड पर जाम की स्थिति रहने के साथ क्षेत्र में दुर्गंध फैलता है। इससे बीमारी पहले की आशंका लोगों को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...