जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जुगसलाई व्यावसायिक क्षेत्र के डाकघर में रेलवे जनरल टिकट और आरक्षण बुकिंग सुविधा शुरू करने की मांग उठी है। इस संबंध में स्थानीय व्यवसायी श्रवण देबुका ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर डाकघर में यह सेवा शुरू करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि रेलवे विभाग डाकघरों के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा लोगों को दे रहा है। जमशेदपुर के मानगो डाकघर में यह सेवा पहले से उपलब्ध है। जुगसलाई डाकघर में भी पर्याप्त जगह है, जहां यह अतिरिक्त सुविधा शुरू की जा सकती है। यदि यह सुविधा जुगसलाई डाकघर में शुरू होती है, तो लोगों को दो किलोमीटर दूर अन्य केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें कई तरह की परेशानियों से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...