जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर।जुगसलाई थाना क्षेत्र के डिकोस्टा रोड स्थित बैकुंठ अपार्टमेंट में गुरुवार को हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिल गए हैं। करीब 18 से 20 लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात युवक घटना के समय अपार्टमेंट के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा घर के भीतर से मिले फिंगरप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी परीक्षण कराया जा रहा है, जिससे चोरों तक पहुँचने में मदद मिल सके।घटना के दिन प्रवीण गोयल परिवार सहित कार्यवश बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला काटकर फ्लैट में...