जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर से उड़ीसा की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अब हादसों का सड़क बनकर रह गया है। जुगसलाई स्थित संकट सिंह पेट्रोल पंप से लेकर खासमहल गोलपहाड़ी मोड़ तक सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालत ऐसी है कि बरसात में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। हर दिन इस सड़क से सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिसमें आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया, टाटा स्टील और आसपास के इलाकों में काम करने वाले मजदूर और आम राहगीर शामिल हैं। मगर इनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। राहगीर का कहना है कि हम लोग डरे रहते हैं कि घर सही-सलामत पहुंचेंगे भी या नहीं। गड्ढों में पानी इतना भर जाता है कि समझ नहीं आता कब बाइक फिसल जाए, कब कोई गाड़ी पलट जाए। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला महानगर उ...