जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर। जुगसलाई स्टेट उत्तर वाहिनी खरकई नदी के शिव घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इससे श्री महाकालेश्वर छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कमेटी के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय बिस्कुट और स्वच्छ पानी की व्यवस्था की थी ताकि स्नान और पूजा के बाद किसी को दिक्कत नहीं हो। समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि 2018 से श्री महाकालेश्वर छठ घाट पूजा समिति के सदस्य कार्तिक पूर्णिमा को नदी किनारे श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जुगसलाई नगर परिषद ने भी सोमवार और मंगलवार को नदी किनारे सफाई अभियान चलाया था। इधर, बागबेड़ा के बडौदा घाट में भी कार्तिक स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भ...