जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के शफीगंज मोहल्ले में पानी सप्लाई के लिए नई पाइपलाइन बिछाने की विभागीय प्रक्रिया शुरू है। पेयजल स्वच्छता विभाग ने पाइपलाइन का प्राक्कलन बनाकर जुगसलाई नगर परिषद को सौंप दिया। इससे उपायुक्त कार्यालय से मंजूरी मिलने पर नगर परिषद पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर देगी। इससे पूर्व जुगसलाई नगर परिषद व पेयजल विभाग के अभियंता पाइपलाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण करने वाले हैं। मालूम हो कि जुगसलाई में आरपी पटेल स्कूल पानी टंकी से शफीगंज मोहल्ले तक पाइपलाइन में खराबी के कारण मार्च 2024 से पानी नहीं पहुंचता है। सुबह में एक घंटे बिजली गुल करने पर कुछ घर को पानी मिल पाता है। पाइपलाइन में खराबी के कारण चार सौ परिवार पानी की समस्या से परेशान हैं। गर्मी से पूर्व चार इंच की पाइपलाइन बिछाने का मुद्दा उठने लगा है...