जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत तीन दिनों के शिविर में 1548 लोगों ने विभिन्न समस्याओं की समाधान की मांग पर आवेदन जमा किया है। नगर परिषद के अनुसार 21 नवंबर से शुरू शिविर में सैकड़ो लोग शामिल होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हो रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जारी रहेगा ताकि लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान कर अन्य योजनाओं की सुविधा नागरिकों को मुहैया कराया जा सके। जानकार बताते हैं कि, शिविर में मईंया सम्मान योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, ग्रीन और राशन कार्ड के आवेदन समेत आवश्यक सुधार का फॉर्म ज्यादा जमा हुआ है। जबकि कइयों को लोन राशि भी उपलब...