जमशेदपुर, मई 6 -- जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की और समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने सड़क मरम्मत, नाली की सफाई, कचरा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फॉगिंग और समग्र स्वच्छता व्यवस्था की गंभीर स्थिति को रेखांकित किया। इन समस्याओं से जूझते नागरिकों की ओर से पार्टी ने त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। मुलाकात के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने तत्काल अपने कार्यालय में कनीय अभियंता को बुलाकर विशेष रूप से रथ गली की जर्जर सड़क से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली उन्हें शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जुगसलाई क्षेत्र में सफाई और जनसेवा के कार्यों को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया ...