जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर। जुगसलाई नगर परिषद ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के निवासियों से क्यूआर कोड के माध्यम सफाई पर फीडबैक मांग रहा है। सोमवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने डिस्पेंसरी रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय में जागरूकता अभियान चलाया। वहीं, शौचालय कर्मचारियों को गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार का आदेश दिया। कार्यक्रम में जुगसलाई नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक राहुल कुमार दास, अमृता साक्षी एवं अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...