जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद पूरे देश में जांच चल रही है। इस क्रम में जमशेदपुर में भी ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम और सोनी बारा की टीम दवा दुकानों में जाकर संबंधित दवा की जांच कर रही है। गुरुवार को जांच के क्रम में जुगसलाई की एक दवा दुकान से ड्रग विभाग की टीम को 3 कफ सिरप में से एक रेस्पिफ्रेस टीआर मिला है। ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम के मुताबिक, इस दवा की डिस्ट्रिब्यूटिंग कंपनी और निर्माता दोनों मैच कर रहे हैं। जांच के बाद दवा दुकान से तीन सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने सभी दवा दुकानों से जिनके पास भी रेस्पिफ्रेस टीआर का स्टॉक है, उनकी बिक्री बंद करने को कहा है। उन्होंने लोगों से भी इस दवा से परहेज करने को कहा है। बता दें कि रेस्पिफ्रेस की निर्माता गुजरात की...