जमशेदपुर, अगस्त 11 -- जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित गौरव इलेक्ट्रॉनिक में रविवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही टाटा स्टील और अग्निशमन विभाग की कुल चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे गौरव इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर अंकित राज दुकान खोलने पहुंचे। जैसे ही उन्होंने शटर उठाया, अंदर से धुआं और आग की लपटें निकलती दिखीं। दुकान के पिछले हिस्से में आग तेजी से फैल चुकी थी। अंकित ने तत्काल इसकी सूचना थाना और अग्निशमन विभाग को दी। थोड़ी ही देर में दमकलकर्मियों की टीम पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि एहतियातन आसपास की अन्य दुकानों को खाली करा दिया गया। स...