जमशेदपुर, जनवरी 14 -- जमशेदपुर। जुगसलाई और सीनी में रेलवे केबल काटकर ट्रेन सेवा बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार आठ लोगों को आरपीएफ ने मंगलवार को जेल भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेही से रेलवे में चोरी हजारों की संपत्ति भी आरपीएफ ने बरामद कर ली। बताया जाता है कि 9 जनवरी को सीनी स्टेशन के पास सिग्नल तार काटने एवं अन्य सामान चोरी करने में आरपीएफ ने पांच लोगों को पकड़ा था। इसमें सुखराम जामदा, मनोज सामद, मंगल जामुदा, सूरज गोडसरा और संजय महतो शामिल हैं। दूसरी ओर, टाटानगर आरपीएफ ने 12 जनवरी को जुगसलाई में रेलवे काटने के तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा है। आरोपियों में लोगेन कंसारी, मेघनाथ एवं विक्की कंसारी शामिल है। इस मामले में आरपीएफ को दो अन्य की तलाश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...