जमशेदपुर, जून 29 -- जुगसलाई ओवर ब्रिज के पास शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस के शवगृह में रखा गया है। जुगसलाई थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद शव को ट्रैक से हटाया गया। मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष बताई जा रही है। उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है और उसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...