जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जुगसलाई ईदगाह मैदान में आशिक़ान-ए-रसूल कमेटी की ओर से आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बैनर तले शुक्रवार को धार्मिक जनसभा की गई। इसमें झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि कानपुर में मासूम बच्चों को आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तख्तियां लेकर घूमने पर गिरफ्तार किया गया, जो निंदनीय है। यह घटना केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे आलम-ए-इस्लाम के मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाली है। भारतीय संविधान हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता और अपने जज़्बात के शांतिपूर्ण इज़हार का अधिकार देता है। मौके पर शहर के प्रमुख उलेमा और मशाइख़ बड़ी संख्या में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...