जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। धनबाद टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस जुगसलाई रेलवे अंडर ब्रिज पर सोमवार दोपहर 12.45 बजे खड़ी हो गई। इससे दर्जनों यात्री ट्रेन से उतरकर मुख्य सड़क पर आ गए थे। यात्रियों के अनुसार अंडर ब्रिज पर ट्रेन कितनी देर खड़ी रहेगी, यह स्पष्ट नहीं है। इससे ट्रेन से उतरकर गंतव्य पर ऑटो के सहारे चले जाएंगे। बताया जाता है कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस समेत अन्य लोकल ट्रेन ज्यादातर जुगसलाई में अंडर ब्रिज के पास खड़ी होकर ही लेट होने से यात्रियों को परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...