जमशेदपुर, जून 17 -- जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत आरपी पटेल हाई स्कूल में बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों ने मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। नगर परिषद के अनुसार, कचरा एकत्र करने वाले वाहनों के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों में नशा के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है। इससे युवाओं में नशा के विरुद्ध चेतना बढ़ रही है, जो समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...