कानपुर, फरवरी 18 -- कानपुर देहात, सवाददाता। मैथा ब्लॉक के जुगराजपुर शिवली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के नाम वाली सीएचसी बनकर तैयार हो गई है। करीब पांच करोड़ की लागत से बनी इस सीएचसी में शुरुआत से ही डिजिटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने केलिए लाइसेंस हासिल करने की कवायद तेज हो गई है। इससे जुगराजपुर के साथ ही आसपास के 40 गाँवों के लोगों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं व एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी। मैथा क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली में चार करोड़ 94 लाख 56 हजार की लागत से वर्ष 2018 में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी के नाम की सीएचसी का शिलान्यास हुआ था। निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई थी,विभागीय लापरवाही व बजट की समस्या से निर्माण कार्य लंबित चल रहा था, मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा...