गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले में लोग जुकाम, बदन दर्द व श्वास संबंधी समस्याओं परेशान हैं। बुखार का प्रकोप लगातार बना हुआ है। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। पेट की समस्या से ग्रसित मरीज भी अल्ट्रासाउंड की लाइनों में देखे जा सकते हैं। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में मरीज जिला अस्पताल चिकित्सीय परामर्श के लिए आए। जिला अस्पताल में कुल 2023 मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। जिसमें 638 बुखार, 215 कफ, 305 सर्दी, 197 सांस, 289 आंव पड़ने, 322 पेट दर्द, 95 बदहजमी आदि के रहे। इस महीने की शुरूआत में बारिश के बाद तेजी से मौसम बदला है। वहीं, तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। दिन और रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक अंतर होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जो मरीज अस्पताल में पहुंच...