नई दिल्ली, जुलाई 15 -- एआई रेस में बाजी मारने के लिए मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने जोरदार चाल चली है। उन्होंने कंपनी के नए 'सुपरइंटेलिजेंस लैब' के लिए दुनिया भर के टॉप एआई एक्सपर्ट्स को जोड़ने की मुहिम छेड़ दी है। खबरों के मुताबिक, एप्पल, ओपनएआई, गूगल डीपमाइंड और एंथ्रोपिक जैसी दिग्गज कंपनियों के दिमागों को लुभाने के लिए मेटा ने 800 करोड़ रुपये से लेकर 1600 करोड़ रुपये तक के ऐतिहासिक सैलरी पैकेज ऑफर किए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबरों के मुताबिक इसका मकसद है मेटा के अलग-अलग एआई प्रोजेक्ट्स को एकजुट करके 'सुपरइंटेलिजेंस' यानी मानव दिमाग से भी तेज एआई, की दौड़ में बढ़त हासिल करना। यह एजीआई (जनरल एआई) से भी कहीं बड़ा सपना है। इस भारी भरकम भर्ती अभियान ने सिलिकॉन वैली की एआई टैलेंट वॉर को पूरी तरह गरमा दिया है।एप्पल-ओपनएआई के सितारे मेटा में...