बागपत, नवम्बर 17 -- यूपी के बागपत में रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के कई सदस्यों पर यौन उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना और जानलेवा हमले जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने जुए में हारने के बाद अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। साथ ही तेजाब से हमला और जान से मारने की भी कोशिश की। मामला बिनौली थाना क्षेत्र के निवाड़ा गांव का है। पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ जिले के खिवाई गांव के रहने वाले दानिश से हुई थी। आरोप है कि शादी के तुरंत बाद से ही उसका पति शराब और जुए की लत में डूबा रहता था। एक दिन जुए में हारने के बाद पति ने उसे अपने दोस्तों के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता का दावा ...