हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भीमताल में जुआ खेलने के बाद हल्द्वानी तक पीछा करने और पथराव-फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी निवासी घनश्याम पंत पुत्र चारू चन्द्र पंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 फरवरी को वह कार से भीमताल से अपने घर को जा रहे थे। 10.30 बजे रात भोटियापड़ाव के पास तीन कार सवारों ने उनका पीछा शुरू किया। वह भागते हुए वह सिंधी चौराहा से मंडी के पास इंदिरा नगर की ओर चले गए। उन्होंने बचने के लिए गौलापार रोड पर गलत साइड आंवला चौकी को चले गए। हड़बड़ी में कार डिवाइडर से टकरा गई। पीछा कर रहे लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। कार में उनके साथ मौजूद उनका दोस्त संजय जायसवाल उतर कर भाग गया। घनश्याम कार लेकर गौजाजाली होते हुए बरेली रोड...