हाजीपुर, सितम्बर 4 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर थाने के कथौलीया पंचायत स्थित योगी बाबा के समीप गाछी में चर्चित जुए के अड्डे पर मंगलवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की। बताया गया है कि जुआरियों को पकड़ने के लिए पांच गाड़ी पर सवार होकर बिदुपुर थाने की पुलिस ने घेराबंदी की थी और छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आठ बाइक और एक मोबाइल जब्त किया। विदित हो कि योगी बाबा के समीप गाछी में धर्मपुर गाछी में मथुरा केलवानी में रहिमापुर स्थित आईटीआई कालेज के पीछे आदि कई जगहों पर बड़े-बड़े जुए के अड्डे चलते रहे है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि योगी बाबा के पास बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस को यह भी सूचना थी कि जुएबाजी में कुछ दबंग लोग भी शामिल है जिसको लेकर पुलिस ने मजबूत तैयारी करके पांच गाड़ी में दलबल के साथ छापेमारी की...