आगरा, नवम्बर 12 -- एसओजी, सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना ढोलना के ग्राम नरायनी के पास श्मशान घाट पर जुए के ठिकाने पर छापामारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकदी, बाइकें सहित एक कार को बरामद किया है। वहीं ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर एसपी ने एक उपनिरीक्षक को निलंबित किया है। जबकि एक को लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा कार्रवाई करने वाले पुलिस टीम को 25000 रुपये नकद पुरस्कार पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एएसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नारायनी बड़े स्तर पर जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर सर्विलांस प्रभारी प्रेमपाल सिंह एवं एसओजी चंचल कुमार ने पुलिस बल के साथ छापामारा। हारजीत की बाजी लगाते हुए 12 जुआरियों को गिफ्तार किया है। कब्जे से...