नई दिल्ली, जुलाई 23 -- शाहदरा जिला पुलिस ने बुधवार को फर्श बाजार इलाके में दिनदहाड़े लूटपाट में बीएसएफ के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। इसने जुए की लत के चलते छुट्टियों में मध्य प्रदेश स्थित अपने घर जाते हुए दिल्ली में रुककर गहने की एक दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद अपने मूल निवास चला गया। पुलिस ने इसे मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित मूल निवास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय गौरव यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से लूटे गए सोने के दो ब्रेसलेट बरामद कर लिए हैं। साथ ही अन्य गहनों को बेचकर आरोपी ने जिस बैंक खाते में दो लाख रुपये जमा किए थे, उसकी भी पहचान कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह बीएसएफ में कांस्टेबल है और उसकी तैनाती फजिलका, पंजाब में है। ...