बांदा, मई 24 -- बांदा। संवाददाता पैलानी के मड़ौली गांव में पुलिस की चार टीमों ने शुक्रवार की रात जिले में बड़ा जुआ पकड़ा। खुद जिले के आला अफसर स्वीकारते हैं कि जिले में पिछले सालों में इतनी बड़ी जुएं की फड़ पर छापा नहीं पड़ा है। छापे के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर फड़ से कुल 17 जुआरियों को पकड़ा है। मौके पर आठ लग्जरी कारें भी मिलीं ,दो आरोपितों के पास से तमंचे बरामद हुए। जबकि जुए की फड़ से पुलिस ने चार लाख 54 हजार रुपये भी नकद बरामद किए गए हैं। यमुना किनारे गांव मड़ौली में जुए की बड़ी फड़ पर कई जनपदों के जुआरी आते हैं। इसकी सूचना पर पैलानी पुलिस को मिली तो कप्तान को जानकारी दी। कप्तान ने घेराबंदी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कीं। टीमों ने शुक्रवार देर शाम मड़ौली में घेराबंदी कर 17 जुआरी पकड़े। इनमें से दो के पास से तमंचे बरामद हुए। फड़ स...