उरई, अक्टूबर 23 -- एट। एट थाना क्षेत्र के जमरोही खुर्द में बुधवार रात खेले जा रहे जुएं के फड़ पर पैसों के लेनदेन को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। कुछ देर में दोनों तरफ के लोग आमने-सामने आ गए और इनमें मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई, इससे गांव में हड़कंप मच गया और जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पर इस घटना में अभी तक किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बुधवार रात को एट थाना क्षेत्र के जमरोही खुर्द में बुधवार की रात जुआ का फड़ सजा हुआ था। इसी दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर दो युवकों की आपस में गाली गलौज होने लगी। कुछ ही देर में दो पक्षों में मारपीट शुरु हो गई तो दोनों पक्षों के लोगों ने घर पर सूचना दी दो कुछ लोग तमंचा व असलहा लेकर मौके पर पहुंचे और ...