बदायूं, अक्टूबर 14 -- मूसाझाग। सिविल लाइंस कोतवाली के आमगांव के जंगल में पुलिस की साठगांठ से लंबे समय से बड़े पैमाने पर जुआ होता है। नौ अक्टूबर की शाम को मूसाझाग थाने की सीमा पर जुआरी जुआ खेल रहे थे। मूसाझाग पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही जुआरी भाग खड़े हुए, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए जुआरियों ने पूछताछ में अपना नाम नवनीत, धनपाल, मल्लू निवासी आमगांव और उमर निवासी गभियाई अलापुर बताया। जुआरियों ने बताया कि यहां बड़ी रकम का जुआ होता है, जो एक ही थाना क्षेत्र में जगह बदल-बदल कर खेलते हैं दो दिन बिसौली रोड, दो दिन दातागंज और दो दिन बरेली रोड के जंगल में। मोबाइल पर जुआरियों का एक ग्रुप बना हुआ है, जिसमें देर रात ग्रुप के माध्यम से सूचना दी जाती है कि अगले दिन जुआ कहां खेल...