एटा, अक्टूबर 30 -- गांव अंगदपुर में जुआरियों को छुड़ाने के मामले में एक और सिपाही पर गाज गिर गई। घटना के बाद वह भी मौजूद था। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी के अनुसार आरक्षी को लापरवाही व अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया गया है। बता दें कि इसी प्रकरण में पहले ही थानाप्रभारी सहित सात पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके है। बता दें बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राजा का रामपुर पुलिस ने गांव अंगदपुर में जुआरियों को पकड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस से जुआरियों को छुड़ा लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद जुआरियों को छोड़ने, सिविल ड्रेस में पुलिस के पहुंचने के कारण एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की थी। एसएसपी ने थानाप्रभारी, दो दरोगा सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था। घटना के समय एक सिपाही ...