मेरठ, मई 20 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम नरहेड़ा जुआ पकड़वाने के शक में दो पक्षों में मारपीट और ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जानकारी के मुताबिक लोहियानगर के गांव नरहेड़ा निवासी आसिकीन ने बताया कि गांव में पप्पू जुआ का काम करता है। कई दिन पहले पुलिस ने पप्पू का जुआ पकड़ लिया था। आरोप है कि पप्पू जुआ पकड़वाने का आसिकीन और उसके दोस्त आरिफ पर शक कर रहा था। सोमवार को पप्पू ने अपने दोस्त इमरान, नवेद, अयान और शाहरुख के साथ मिलकर आरिफ से मारपीट कर दी थी। मोहल्ले के लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कराते हुए समझौता करा दिया था। इसके बाद रात करीब 12:30 बजे प...